Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक कहा अधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर प्रकरणों का निराकरण करे।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक कहा अधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर प्रकरणों का निराकरण करे।

सुभाष पटेल 

बड़वानी/राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत राजस्व नक्शा तरमीम, स्वामित्व, फार्मर रजिस्ट्री एवं आरओआर लिकिंग तथा सीमाकंन हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण राजस्व अधिकारियों द्वारा समय सीमा में किया जाये। जिससे कि जिला अभियान की समाप्ति में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टाप 10 जिलों में शामिल हो सके। इसके लिए यह आवश्यक है कि राजस्व अधिकारी स्वयं फील्ड में जाये एवं प्रकरणों का निराकरण करे।

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल पर बंटवारा प्रकरणों की स्थिति, सायबर तहसील के प्रकरणों की स्थिति, मुख्यमंत्री नगरीय आवासीय भू-अधिकार, डुप्लीकेट खसरा, शामिल खसरा, स्वामित्व योजना, ग्राउण्ड ट्रूथिंग, अनलिंक्ड खसरा एवं नक्शा के तहत किये जाने वाले कार्यो की तहसीलवार समीक्षा की।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंग चौहान, एसएलआर सुश्री शीतल सोलंकी, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा सहित विकासखण्ड के राजस्व अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे।

SUBHASH PATEL
Author: SUBHASH PATEL

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket