सीबीएमओ पथरिया डाँ पटेल ने किया औचक निरीक्षण
रिपोर्टर सलमान खान दमोह
इडिया न्यूज़30
पथरिया सीबीएमओ डॉ शशिकांत पटेल द्वारा एचडब्यूसी (HWC) चिरोला और (HWC) किशुनगंज का औचक भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान संधारित रिकॉर्ड का निरीक्षण मे विभिन्न प्रकार की कमियां पाए जाने पर उनको पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बीपीएम/बीईई ओंकार पटेल फार्मासिस्ट की उपस्थिति रही।
