पन्ना पवई से अवधेश पटेल की रिपोर्ट
सिमरा खुर्द ग्राम पंचायत के मजरा टिकुरी में लिखी जा रही भ्रष्टाचार की नई ईबारत
रोजगार सहायक सरपंच सचिव उपयंत्री की मिली भगत से किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार
पवई जनपद की ग्राम पंचयतो में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार
पन्ना जिले में भ्रष्टाचार की नई नई कहानियां आ रही सामने अधिकारी कानों में तेल डाल कर बने हुए मूकदर्शक
जी हां हम बात कर रहे हैं पन्ना जिले की जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत सिमरा खुर्द की माजरा टिकुरी ग्राम की जहां पर सरपंच सचिव रोजगार सहायक उप यंत्री ने मिलकर भ्रष्टाचार की एक और नई कहानी रची है इस ग्राम पंचायत में लाखों रुपए की लागत से बनाए गए पूर्व सरपंच द्वारा चेक डेमो को वर्तमान सरपंच द्वारा ध्वस्तकर फसल सुरक्षा दीवार में यहां के पत्थरों को लगवा दिया गया आपको बता दें कि पूर्व सरपंच द्वारा लाखों रुपए की लागत से 15 चेक डैम बनाए गए थे जिनको वर्तमान सरपंच ने पूर्ण तरीके ढहा दिया और इन चेक डैम के पत्थरों को फसल सुरक्षा दीवार मैं लगवा दिया गया जब मीडिया की टीम ने इस ग्राम का सर्वे किया तो ग्रामीणों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नवीन सरपंच द्वारा भी चेक डैम बनवाए हैं जो पूर्णता घटिया तरीके से बनाए गए हैं वर्तमान चेक डेमो की लागत 1 लाख 30 हजार रुपए करीबन बताई जा रही है इतना ही नहीं इस टिकुरी ग्राम में जो फसल सुरक्षा दीवार बनाई गई है उसकी लागत 15 लाख 97 हजार है यह दीवार 2 किलोमीटर पत्थरों की बनाई गई है जिसका संपूर्ण पैसा बिना किसी कार्य के अधिकारियों की मिली भगत से सरपंच सचिव रोजगार सहायक ने निकाल लिया वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अभी हमारे कार्य का पैसा भी नहीं दिया गया है अगर हम अपना पैसा मांगते हैं तो हमें सरपंच सचिव द्वारा धमकाया जाता है वही जब हमने सरपंच सचिव से इस संपूर्ण भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो उनके द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा कोई भी गलत कार्य नहीं किया गया है और आप लोगों को जो करना हो वह कर सकते हो आखिर किसके संरक्षण में इतने बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार की नई-नई कहानी पन्ना जिले की ग्राम पंचायत में रची जा रही हैं अब देखना यह होगा कि खबर दिखाने के बाद क्या कार्रवाई होती है या फिर हमेशा की तरह है यूं ही मामले को रफा दफा कर दिया जाता है
