INDIA NEWS 30
दिए दिशा निर्देश।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हुआ आयोजन।
पवई – बुधवार को विधायक प्रहलाद सिंह लोधी के द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में पवई एवं शाहनगर जनपद के खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी की बैठक ली।
बैठक में अधिकारी कर्मचारियों को केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों से कोई भी वंचित न रहे, सभी को इनका लाभ मिले,इसके लिए दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के चलते लगी आदर्श आचार संहिता की वजह शासन द्वारा कराए जा रहे जो भी कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं, शुरु नही हुए हैं,उनको जल्दी से जल्दी पूरा करने के भी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा काम में लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी फटकार लगाई। इस बैठक में दोनों जनपदों के समस्त खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
बाइट – प्रहलाद सिंह लोधी विधायक पवई
