अस्पताल पर चला प्रशासन का बुलडोजर अस्पताल जमींदोज
रिपोर्ट उदय सिंह ठाकुर हटा (दमोह)
INDIA NEWS 30
हटा. खंडहर में तब्दील हो चुके पुराने भवनों के गिराने का कार्य सराय से आरंभ कर दिया गया है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने आपदा प्रबंधन की जिला स्तरीय बैठक में खंडहर हो चुके पुराने भवनों की सूची तलब कर उनके गिराने के आदेश सभी अधीनस्थ अमले को दिए थे, उसी आदेश के परिपालन में आज हटा के हजारी घाट पर अंग्रेजों के समय से चल रहा पुराना अस्पताल भवन गिराया जाना तय किया गया है। जिसके लिए सोमवार से मुनादी भी कराई गई है ताकि जो लोग पुरानी अस्पताल परिसर का उपयोग कर रहे हों, परिसर खाली कर दें। सीएमओ राजेन्द्र खरे ने बताया कि भवन गिराया जाना तय है सभी संबंधितों को सूचना पत्र जारी हो गए है। आज कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी
