INDIA NEWS 30
कलेक्टर सुरेश कुमार ने शनिवार को पवई अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़वार के ग्राम टिकरिया पहुंचकर जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को ग्राम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनकर सड़क, पानी और बिजली इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में भरोसा दिया। इस दौरान विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी भी ली और योजनाओं व सुविधाओं के लाभ संबंधी आवेदन प्राप्त कर समय-सीमा में निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उपस्थित विधायक प्रह्लाद सिंह लोधी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे ने भी ग्रामवासियों व गांव के हित में हरसंभव सहायता व मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय द्वारा ग्रामीणजनों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं से वंचित ग्राम के लोगों को सुगमतापूर्वक सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर द्वारा टिकरिया ग्राम में जनसुविधाओं से बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों के वंचित होने की जानकारी संज्ञान में आने पर शिविर लगाकर समस्या निराकरण के निर्देश दिए गए थे।
