*पवई पन्ना*
रिपोर्ट अवधेश लोधी
*पवई विधानसभा क्षेत्र,ककरन हरदुआ खमरिया में बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं की हुई बैठक*
इंडिया न्यूज़ 30
बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खजुराहो लोकसभा विस्तारक उपेंद्र धाकड़ जी ने भरा जोश, उन्होंने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा है कि शासन की हर योजना गरीब, मजदूरों, किसानों तक पहुंचनी चाहिए जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, चुनाव को हर हाल में जीतना है, चाहे जो करना पडे़, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे खजुराहो लोकसभा विस्तारक उपेंद्र धाकड़ जी,विधानसभा विस्तारक पवई आशू सतनामी जी, मंडल अध्यक्ष रैपुरा आनंद लोधी जी, महामंत्री सुदीप त्रिपाठी जी, युवा मोर्चा रैपुरा मंडल अध्यक्ष धर्मराज लोधी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल जी समस्त बूथ लेबल कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
