65 वर्षीय बुजुर्ग अनाथ नाबालिक नातिन की खोज में भटक रहा खा रहा दर-दर की ठोकरे ।
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
इंडिया न्यूज़ 30
धर्मपुर थाना अंतर्गत ग्राम भैरह निवासी किशोरी लाल अहिरवार 65 वर्षीय बुजुर्ग अपनी अनाथ नाबालिक नातिन श्रीति अहिरवार 16 वर्ष 9 माह की है विश्रमगंज के देवी दिन पाल के पुत्र के द्वारा बहला पुसला कर 11 मार्च 2024 को भाग कर ले गया जिसकी तलाश में 65 वर्षीय बुजुर्ग दर-दर की ठोकरे खा रहा है धर्मपुर थाना प्रभारी को आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही आज दिनांक 21 मार्च 2024 को पन्ना मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई ।
