पवई मध्य प्रदेश
पवई के अरण्य भवन में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कार्य आयोजना का दिया गया प्रशिक्षण
BEURO REPORT INDIA NEWS 30
वन परिक्षेत्र कार्यालय पवई अरण्य भवन में मंगलबार को वनमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमें सभी अधिकारियों कर्मचारियों को कार्य योजना के विषय को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । कार्यशाला में नक्शे और तकनीकी ज्ञान के संबंध में कर्मचारियों को विस्तार में बताया गया और वन विभाग के विभिन्न कार्यों के संबंध में भी कर्मचारियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।
इस दौरान वन संरक्षक छतरपुर संजीव झा, वन संरक्षक कार्य आयोजना अजय कुमार पांडेय, वन मंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना पुनीत सोनकर, उपवनमंडल अधिकारी पवई कल्पना तिवारी और दक्षिण पन्ना वन मंडल दक्षिण पन्ना के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवम समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे |
