ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
इंडिया न्यूज़ 30
प पू गंणाचार्य श्री विराग सागर जी महा मुनिराज ससंघ की
आज प्रातः आठ बजे पवई मे भव्य अगवानी
पवई (नि, प्र,) परम पूज्य भारत गौरव राष्ट्र संत, श्रेयांशगिरी तीर्थ उद्धारक , कठिन त्याग तपस्या साधना की साक्षात मूर्ति गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज ससंघ 15 पिच्छी का मंगल विहार श्रेयांशगिरी जी से महाराष्ट्र प्रान्त की ओर चल रहा है जिसके तहत 18 एवं 19 मार्च 2024 को महेवा में 1008 श्री चंद्रप्रभु भगवान का विधान एवं महा मस्तिकाभिषेक का वृहद आयोजन आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में किया गया । इसके उपरांत 19 मार्च 2024 को महेवा से पवई नगर के लिए दोपहर 3:00 बजे बिहार हुआ रात्रि विश्राम नारायणपुर में और आज 20 मार्च 2024 को पवई नगर में गणमान्य नागरिकों , जनप्रतिनिधियों , और जैन समाज पवई द्वारा भव्य अगवानी की जायेगी । जिसकी तैयारियां नगर वासियों एवं जैन समाज द्वारा की जा रही है ।
