सदगुरु कबीर ध्यान योग मंदिर ट्रस्ट साला सिमराखुर्द के माहंत मंगलदास जी का देव लोक गावन हो गया है
पन्ना से अवधेश पटेल की रिपोर्ट
सभी सिद्धलुओ को अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता हैं की कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका यलाज जबलपुर में चल रहा था यलाज के दोरन माहंत जी का देव लोक गावन हो गया है जिनका समाधी दिनांक 18/1/2024 दिन गुरुवार सुबह 11 बजे साला सिमरा खुर्द में समाधि दी जाएगी
सिमरा खुर्द के महंत श्री मंगल दास साहेब जी सदगुरु कबीर ट्रस्ट के महंत एवं सचिव थे बे कबीर साहब को मानने वाले संत थे साला सिमरा खुर्द आश्रम के महंत मंगलदास साहिब जी एक कबीर मजहब को मानने वाले संत एवं पूर्ण गुरु उपाधि थी कई श्रद्धालुओं की आस्था थे एवं आसपास के क्षेत्र में हजारों की संख्या में उनके शिष्य थे
सदगुरु कबीर आश्रम योग मंदिर ट्रस्ट सिमरा खुर्द के अध्यक्ष इंजीनियर जवाहरलाल कुशवाहा जी उपाध्यक्ष नारायण दास जी सरपंच एवं ट्रस्ट के सदस्य हाकम पटेल जी खिलावन पटेल जी सचिन संतोष कुशवाहा जी एवं सर्व संगत की ओर से आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि कल 11:00 बजे साला सिमरा खुर्द में उनको समाधि दी जाएगी
