दमोह जिले के बटियागढ़ में पुलिस हादसों को रोकने के लिए कर रही है सतत् प्रयास, और चालानी कार्रवाई।*
रिपोर्ट विनोद उदेनिया दमोह
बटियागढ़ । इन दिनों यातायात पुलिस की नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसे देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी के नेतृत्व में बटियागढ़ थाना पुलिस एस आई एस के दुबे और उनकी टीम ने एक बार फिर से 7 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 2500/ रुपए जुर्माना वसूल किया। जिसमें बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, बगैर कागज के वाहन चालक शामिल हैं।
