करहीचौराहा में स्थित शराब दुकान को हटवाए जाने महिलाओं ने सोपा ज्ञापन,
सैकड़ो की संख्या में नारे लगाती पहुंची तहसील कार्यालय
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना इंडिया न्यूज़ 30
पवई नगर के व्यस्ततम करही चौराहा में शराब दुकान संचालित है जिसे हटवाए जाने के लिए सैकड़ो महिलाएं नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंची, और शराब दुकान को हटाए जाने का आवेदन दिया है
महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान करही चौराहा में होने से शराबियों द्वारा शराब पीकर हम लोगों को परेशान किया जाता है जिससे हम महिलाएं व आम लोगों का वहां से निकलना मुश्किल होता है शराबियों से हम महिलाओं को खतरा बना रहता है ,
यदि 7 दिवस में करही चौराहा से शराब दुकान नहीं हटाई गई
तो हम सब महिलाएं सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी
आइए सुनते है महिलाओं ने क्या कुछ कहा ….
वाइट देवी खटीक पार्षद
वाइट स्थानीय महिला ।
