Download Our App

Follow us

Home » इंडिया » स्व. पं.गिरीश सोनकिया राज्यस्तरीय लेदर वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ और उद्घाटन मैच ललितपुर और हरियाणा की बीच, हरियाणा ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय

स्व. पं.गिरीश सोनकिया राज्यस्तरीय लेदर वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ और उद्घाटन मैच ललितपुर और हरियाणा की बीच, हरियाणा ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय 

स्व. पं.गिरीश सोनकिया राज्यस्तरीय लेदर वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ और उद्घाटन मैच ललितपुर और हरियाणा की बीच, हरियाणा ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय 

रिपोर्ट -विनोद उदेनिया दमोह

बटियागढ़ । जिले के बटियागढ़ में एम एच क्लब के तत्वावधान में स्व.पं. गिरीश सोनकिया स्मृति में राज्यस्तरीय लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समारोह पूर्वक आगाज हुआ। आज का उद्घाटन मैच हरियाणा और ललितपुर के मध्य खेला गया जिसमें आज उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे, बेलखेड़ी सरपंच रूपकिशोर उदेनिया, जिला पंचायत सदस्य राव ब्रिजेन्द्र सिंह और मंडल अध्यक्ष कपिल शुक्ला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर इस टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों की आठ टीमों के खिलाड़ी भी शामिल हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मैदान पर पहुंचकर हाथ मिलाकर प्रोत्साहन बड़ाया। और फिर राष्टगान का गायन हुआ। और टास प्रक्रिया पूरी करवाई, तत्पश्चात मंच पर पहुच कर स्व. पं. गिरीश सोनकिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिलक लगाया। फिर मुख्य अतिथियों का क्लब के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

उद्घाटन मैच में हरियाणा से पानीपत टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सही साबित हुआ। निर्धारित 20 ओवर में पानीपत टीम से बल्लेबाजी करने उतरे अक्षय चौबे ने 40 रन, शिवम् कुमार ने 71 रन कुनाल नागर के 63 रनों की मदद से 8 विकेट खोकर 223 बनायें और उत्तरप्रदेश की ललितपुर टीम को जीतने के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया।

वही बल्लेबाजी करने उतरी ललितपुर टीम की शुरुआत ही खराब रही और हरियाणा की गेंदबाजी के सामने ललितपुर टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते चलें गये और 14.5 ओवर में महज 60 रनों पर अपने 10 विकेट गंवा दिए और मैच हरियाणा की झोली में डाल दिया।

हरियाणा टीम से कुनाल नागर ने शानदार 63 रन और 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई एवं आज के उद्घाटन मैच के मैन आफ द मैच चुने गए। जिन्हें रिटायर शिक्षक साधुराम चौरसिया और एम एच क्लब के अध्यक्ष आनंद त्रिवेदी के द्वारा मैन ऑफ द मैच के रूप में शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।

प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान विशिष्ट अतिथि आर पी पटेल, माडल स्कूल प्राचार्य अर्जुन पटेल, प्रशांत जैन, पूर्व खिलाड़ी विजय उदेनिया, रिटायर शिक्षक साधुराम चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार दमोह के लकी डीसीएन सिटी चैनल के ओनर आजम खान, कृष्णा तिवारी शिक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक और गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।

आज के शुभारंभ मैच के अनुभवी एम्पायर शाहिद अली खान और इस्माइल खान रहे। वही मैच का आंखों देखा हाल दर्शकों को कृपाल सिंह, आनंद त्रिवेदी और ब्रजेश चौरसिया के द्वारा सुनाया गया वहीं मैच की स्कोरिंग रफीक खान के द्वारा की गई। अगला मुकाबला कल शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से लखनऊ और बिलासपुर के मध्य खेला जाएगा।

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket