जैन तीर्थ श्रेयांशगिरी में जैन महापंचायत जिला पन्ना समिति की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न
अध्यक्ष सुरेंद्र जैन (कल्लू भैया) , कार्यकारी अध्यक्ष राकेश जैन पन्ना , महामंत्री शैलेंद्र जैन (डब्बू सर) निर्वाचित
पन्ना/पवई – सम्पूर्ण पन्ना जिला के अलग – अलग शहरों , नगरों की जैन समाज के सैकड़ो गणमान्य नागरिकों , अतिशय क्षेत्र श्रेयांशगिरी ट्रस्ट कमेटी पदाधिकारीयों ,पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति श्रेयांशगिरी , तथा जैन समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में एक जनवरी 2024 सोमवार को , जैन तीर्थ क्षेत्र श्रेयांशगिरी में 31 दिसंबर को धार्मिक अनुष्ठान , बृहद शांति विधान , अभिषेक पूजन ,और रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया । नव वर्ष 2024 के उपलक्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । एवं संपूर्ण पन्ना जिला की जैन समाज के अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार , जैन महा पंचायत जिला पन्ना समिति का गठन , निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु, निर्वाचन अधिकारी पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार जैन सलेहा , सुकुमाल चंद्र जैन गुनौर , वीरेंद्र कुमार जैन पन्ना टिकुरिया ,के द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत निर्वाचन प्रक्रिया कराई गई । जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से एकमात्र नाम सुरेंद्र कुमार जैन (कल्लू भैया) देवेंद्रनगर के नाम को सभी ने प्रस्तावित किया , और सौ प्रतिशत उपस्थित प्रतिनिधियों ने दोनों हाथ उठाकर सुरेंद्र कुमार जैन कल्लू भैया देवेंद्र नगर को अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से मतदान करते हुए चयन किया गया । इसके उपरांत पांच उपाध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से प्रबल कुमार जैन गुनौर , मुकेश कुमार जैन अजयगढ़ सुनील कुमार जैन पवई एल आई सी, इंद्रेश कुमार जैन सलेहा अजय कुमार जैन रैपुरा का चयन किया गया । जैन महापंचायत पन्ना समिति के महामंत्री पद हेतु शैलेंद्र कुमार जैन (डब्बू सर) देवेंद्र नगर , एवं पांच मंत्री पद हेतु शनि जैन बड़कुल कुवरपुर , राहुल जैन बृजपुर, नरेंद्र कुमार जैन अमानगंज , कमल जैन (मंटू) द्वारी, सुनील कुमार जैन महेवा , एवं कोषाध्यक्ष राहुल जैन (अप्पी) देवेंद्रनगर , सह कोषाध्यक्ष नवीन कुमार जैन इटवां , मुनि व्यवस्था संयोजन समिति हेतु शुभम जैन माइकल देवेंद्रनगर , सचिन जैन लकी पवई , अशोक कुमार जैन नारायणपुरा , मंजू जैन सलेहा , राजेंद्र कुमार जैन भुट्टे भैया पन्ना अजीत कुमार जैन ग्रापंचा सचिव कुवरपुर , मीडिया प्रभारी अजित कुमार जैन पत्रकार पवई , जैन महापंचायत पन्ना के लिए संरक्षक सदस्य राजकुमार जैन अजयगढ़ , नरेंद्र कुमार जैन गुनौर , प्रेमचंद जैन देवेंद्रनगर , सुभाष चंद्र जैन पन्ना , प्रमोद कुमार जैन सलेहा को सर्वसम्मति से चयन किया गया । उक्ताशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अजित कुमार जैन पत्रकार पवई ने बताया कि जैन समाज के अंतर्गत सामाजिक , राजनीतिक , धार्मिक , एवं साधु संतों की उचित व्यवस्था , सुरक्षा आदि के लिए सजग रहकर कार्य करने हेतु , जैन महा पंचायत समिति पन्ना में एक अध्यक्ष , एक कार्यकारी अध्यक्ष , पांच उपाध्यक्ष , महामंत्री , पांच मंत्री, कोषाध्यक्ष , सहकोषाध्यक्ष , छै मुनि सेवा व्यवस्था संयोजन समिति प्रमुख , मीडिया प्रभारी , एवं पांच वरिष्ठ संरक्षक सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से निर्वाचन प्रक्रिया के निर्धारित नियम अनुसार चुनाव अधिकारियों के द्वारा निर्वाचन सम्पन्न कराया गया । एवं चयनित सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई ।
