ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन का पवई नगर में भी दिखा असर
वाहनों के थमे पहिए
लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
केंद्र सरकार के कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 में संशोधन हिट एंड रन केस के विरोध में पूरे प्रदेश भर में चालक परिचालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है | इस कानून के तहत चालकों को 7 लाख तक का जुर्माना एवं 10 साल की सजा का प्रावधान है |इसी के तहत सोमवार को पवई नगर सहित क्षेत्र के ड्राइवर ने भी विरोध प्रदर्शन किया एवं तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी , थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया |
विरोध प्रदर्शन होने की वजह से पूरे प्रदेश भर के साथ नगर एवं क्षेत्र में वाहनों के पहिए थमे हुए हैं जिससे यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान और अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | विरोध प्रदर्शन करते हुए चालकों ने क्या कुछ कहा सुनते हैं |
